Search

आदित्यपुर : 19 मार्च को इंडस्ट्रियल एरिया में सात घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Adityapur (Sanjeev Mehta)रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक समूचे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर एक के 11 केवी कांड्रा फीडर और विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर चार के 11 केवी आरकेपी चार फीडर में लाइन मरम्मत तथा रखरखाव का कार्य होगा. इस दौरान सप्लाई लाइन में जम्पर का रखरखाव, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर का रखरखाव, एबी स्वीच, कनेक्टर आदि के जांच करने के कार्य होंगे. इसे भी पढ़ें :अनोखी">https://lagatar.in/unique-initiative-jewelry-shop-was-inaugurated-in-garhwa-by-making-kinnar-the-chief-guest/">अनोखी

पहल: गढ़वा में किन्नर को मुख्य अतिथि बनाकर जेवर दुकान का शुभारंभ कराया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp